मानवता

मानवता सेवा की गतिविधियाँ



श्रेणी: 5 विविध

  • श्रेणी:

    भेंट देने के बाद


    कुछ मिलता है, भेंट देने के बाद l
    तोडना पड़ता है नाता, मनः भुलानी पड़ती है याद ll


  • श्रेणी:

    जीवन आधार


    शुद्ध आचार, शुद्ध आहार l
    जीवन आधार, मनः शुद्ध व्यवहार ll


  • श्रेणी:

    विकारी मन


    विकारी कमजोर मन कभी सुमिरन काम न कर पाए l
    रंग बदले गिरगिट सम, मनः रंग एक आये, एक जाये ll


  • श्रेणी:

    भारतीय नारी


    कर्म करती चक्की सम, देखी मैंने भारतीय नारी है l
    भैंसे सम पीटता है क्यों ? मनः तेरी खो गई अक्कल सारी है ll


  • श्रेणी:

    चैन की वंशी


    चैन की बंशी बजेगी, जब भ्रष्टाचार का होगा दूर अँधेरा l
    सदाचार का पालन करेगा बच्चा-बच्चा, मनः होगा फिर नया सवेरा ll