मानवता सेवा की गतिविधियाँ
मुसीबत की कोई मजाल नहीं, शक्ति तो तेरी भुजाओं में है l चाहे तो उनका मुकाबला कर, मनः हिम्मत तो तेरे दिल में है ll
चेतन कौशल
समय बहता जल है, बहता ही जाता है lराही बढ़ता चल कठिनाई में, मनः बहता जाता गाता है ll
जान सके तो खुद को जान, मोह बंधन दे तू तोड़ lतुझे प्रेम बंधन बांध लेगा, मनः मायावी घडा दे तू फोड़ ll
सुगम होती दुर्गम राह, तू राही क्यों घबराता है l दुःख-सुख हैं दोनों साथी, मनः दुःख ही सुख दिखलाता है ll
बोल सके तो बोल तू, ज्यों टहनी से फूल झड़े l वचन बड़े कीमती हैं, मनः बिल बोलना संभल के ll