
साधारण दिखने वाले लोग ही दुनियां के सबसे अच्छे लोग होते हैं। यही बजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करता है।
साधारण दिखने वाले लोग ही दुनियां के सबसे अच्छे लोग होते हैं। यही बजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करता है।
विचारकों के कथन :-
जीवन की त्रासदी यह नहीं है कि आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए। त्रासदी तो यह है कि आप के पास पहुंचने को कोई लक्ष्य ही नहीं था।
- वेंजामिन मेस
एक बार काम शुरू कर लें तो असफलता का डर न रखें और न ही काम को छोड़ें। निष्ठां से काम करने वाले ही सबसे सुखी हैं।