मानवता

मानवता सेवा की गतिविधियाँ



श्रेणी: सत्सनातन धर्म

  • श्रेणी:

    आश्चर्य

    वास्तव में अँधा सूरदास नहीं, अँधा वो है जिसे सत्य नहीं दिखता l 
    सूरदास ईश्वर दर्शन करता है और आँखों वाला पूछता है - ईश्वर कहाँ है ?


  • श्रेणी:

    प्रभु प्रमाण

    हजार करो तीर्थ, लाख करो स्नान, जिसका हृदय साफ नहीं, कैसे प्रत्यक्ष मिले प्रभु प्रमाण ? 


  • श्रेणी:

    सुख की कामना

    दुःख का सामना किये बिना सुख की कभी कामना नहीं की जा सकती l दुःख सहन करने से ही सुख की प्राप्ति होती है l 

  • श्रेणी:

    चिड़ियाँ रैन बसेरा

    यहाँ घर न तेरा है न मेरा है, चिड़ियों का रैन बसेरा है l