अगर बेटी का कोई अपराध ही नहीं तो माँ-बाप उसे जन्म लेने से पहले मार क्यों देते हैं ? ऐसा करने से कहीं उनका सम्मान बढ़ता है क्या ?
भ्रूण-हत्या को सदा के लिए भूल ही जाना होगा, ये किसी सभ्य समाज की संस्कृति नहीं है l
बेटे की लालसा में बेटी की भ्रूण-हत्या एक जघन्य अपराध नहीं तो और क्या है ?
पहले अभिभावक उस बेटी का अपराध तो बताएं, जिसे वे जन्म लेने से पहले उसे मार देना चाहते हैं l
जन्म लेने से पूर्व बेटी की हत्या करके, समाज में नर- नारी असंतुलन बढ़ाकर माँ-बाप अपना कौनसा दायित्व पूरा कर लेंगे ?
श्रेणी: पति-पत्नी
-
श्रेणी:पति-पत्नी
भ्रूण ह्त्या