मानवता

मानवता सेवा की गतिविधियाँ



मानव

प्राणी जातियां – 
विश्वभर में विभिन्न प्राणियों की अनेकों जातियां पाई जाती हैं l उन जातियों में मानव भी एक जाति है जो अन्य प्राणियों से भिन्न है - दो हाथ, दो पैर, मुंह, नाक, कान, आँखें अर्थात वह पांच कर्मेन्द्रियाँ पांच ज्ञानेन्द्रियाँ, मन, बुद्धि, अहंकार का स्वामी है l जैसे गाये को भैंस और भैंस को बकरी नहीं बनाया जा सकता उसी प्रकार मनुष्य को भी किसी अन्य जाति में परिवर्तित नहीं किया जा सकता l
अच्छे कार्य -
दूसरों के जीवन में कांटे बिछाकर कोई भी व्यक्ति अपनी, या अपने परिवार की उन्नति नहीं कर सकता, सबके हित में अच्छे कार्य करना अति आवश्यक हैं l
व्यक्तित्व निर्माण -
अच्छे संस्कारों से ही एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण हो सकता है l