नारी आभाव -
जब कोई दो पहिया वाहन किसी एक पहिये के बिना नहीं चल सकता है तो नारी अभाव में परिवार मात्र नर से कैसे चल सकता है !
परिवार –
- जिस परिवार में आपसी प्रेम, सोहार्द व् शान्ति नहीं, उस घर की समस्त सुख-सुविधाएं किस काम की l
- परिवार एक वह ठोस इकाई है जिससे समाज, राष्ट्र और विश्व की संरचना होती है l
- पारिवारिक मतभेदों को परिवार में ही समाप्त कर लेना बुद्धिमानी है l
- पारिवारिक झगड़ों से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है, से बचना चाहिए l
- परिवार में बड़ों का उचित सम्मान और उनसे शिष्ट व्यवहार करने से जीवन - मार्गदर्शन मिलता है l
- आपसी झगड़ों व् तनाव से परिवारों को हानि पहुँचती है जबकि दुश्मन को लाभ होता है l
- पारिवारिक झगड़ों से परिवार का युवा मानसिक रूप से टूट जाता है l