मानवता

मानवता सेवा की गतिविधियाँ



महीना: सितम्बर 2006

  • श्रेणी:

    जय भारत के नौजवान

    दैनिक जागरण 29 सितम्बर 2006

    जय भारत के नौजवान
    आओ सब मिल कर अपना कर्तव्य निभाएं
    करके काम कुछ जग हित खुशहाल कहाएं
    रश्मी शीतल मिल कर नहाएं
    देखे हमें सकल जहान
    जय भारत के नौजवान
    प्रतिज्ञा करके जहां भी ने सुखी बाप बनाया
    शूलों से बिंध कर जो नहीं प्रण से डगमगाया
    प्राण तज व्रतधारी ने सबको सच्चा मार्ग दिखाया
    करके प्रण निभाए भारत की सन्तान
    जय भारत के नौजवान
    थे यहां वीर वीरों की यह धरती है
    किससे तुम कम किससे तुम्हें भीति है
    नित अज्ञान से टकराना तुम करना ज्ञान से प्रीति
    बनना है तुम्हें भी महान
    जय भारत के नौजवान


    चेतन कौशल "नूरपुरी"


  • श्रेणी:

    शिक्षा का विदेशीकरण

    दैनिक जागरण 24 सितम्बर 2006

    स्वदेशी शिक्षा का विदेशीकरण करने वालो
    स्वदेश की पहचान का अनादर करने वालो
    विदेशी कोई अनजाना स्वदेश आ जाएगा
    करके मीठी बातें तुमसे भेद सारे ले जाएगा
    खुद तुम्हें घर से निकालेगा धक्के देकर
    बन जाएगा वह स्वामी तुम्हारा सर्वस्व लेकर
    तब बन जाओगे तुम उसके सामने क्या
    फिर कर पाओगे तुम अपने लिए क्या


    चेतन कौशल "नूरपुरी"

  • श्रेणी:

    सत्य आचरण

    दैनिक जागरण 16 सितम्बर 2006

    श्रेष्ठ साहित्य है कामधेनु
    दूध सम मिलती है शक्ति
    ज्ञानी की बात ही छोड़ो
    मूर्ख भी करने लगता है भक्ति
    सद्ग्रंथ खोलो पढ़ लो जरा
    जीवन कल्याण हो जाएगा
    सत्य आचरण करते चलो
    जमाना सत्युग हो जाएगा


    चेतन कौशल "नूरपुरी"