मार्च, 2006 | मानवता

मानवता

मानवता सेवा की गतिविधियाँ



महीना: मार्च 2006

  • श्रेणी:,

    7. बुरा नहीं है

    दैनिक जागरण 29 मार्च 2006 

    अपनी बात काटने वाले से
    कारण पूछ लेना अच्छा
    अपनी कमीं जानी जा सके
    तो कोई बुरा नहीं है
    बात स्पष्ट करने वाले को
    अभय दान देना अच्छा
    कोई सच्चाई सामने आ जाए
    तो कोई बुरा नहीं है
    अपनी बात कहने वाले की
    जरूरत जान लेना अच्छा
    कोई अमूल्य जीवन संवर जाए
    तो कोई बुरा नहीं है
    सभा में भाग लेने को
    समय निकाल लेना अच्छा
    ज्ञान की बात मिल जाए
    तो कोई बुरा नहीं है



  • श्रेणी:,

    6. समय

    दैनिक जागरण  28 मार्च 2006 

    क्या मैं समय का सदुपयोग कर रहा हूं?
    क्या मैं अपना भविष्य प्रकाशमय बना रहा हूं?
    विद्यार्थी हूं,
    मैं विद्या ग्रहण करता हूं क्या?
    समय है अनमोल,
    मैं विद्या-आचरण करता हूं क्या?
    विद्यार्थी जीवन में सीखना और जानना,
    क्या है निश्चय अपना?
    क्या पूरा होगा?
    जीवन का जो है निश्चित सपना,
    क्या मैं समय का मोल जानता हूं?
    क्या मैं समय का प्रभाव मानता हूं?



  • श्रेणी:,

    5. विद्यालय

    दैनिक जागरण 20 मार्च 2006 

    विद्यालय में ज्ञान बीज का रोपण होता है
    वहां विद्यार्थी होता है किसी अंकुर से कम नहीं
    गुरु से विद्यार्थी पौध का पोषण होता है
    वहां गुरु होता है किसी किसान से कम नहीं
    विद्यालय में राजनीति की पैदा होती है नर्सरी
    खेती करने का वह कोई स्थान नहीं है
    राष्ट्र ने विद्यालय से पौध प्राप्त है करनी
    पेड़ लगाने का वह कोई स्थान नहीं है