मानवता

मानवता सेवा की गतिविधियाँ



,

1. मेहनत का राज

मई 2011 मातृवन्दना 

मेहनत करने वालों को कम बहुत हैं
नहीं करने वालों को हैं बहुत बहाने
वही कहें आंगन टेढ़ा
जो कभी नाचना न जाने
मेहनत लग्न से होती है
दिल – दिमाग एक करना जो जाने
मेहनत करने वालों को कम बहुत हैं
नहीं करने वालों को हैं बहुत बहाने
जबरन न उनको कम पर लगाना
ध्यान जिन्होंने कम पर नहीं लगाना
लग्न से मुश्किल कम आसान हो जाते
आओ चलें ! कार्यकुशल मेहनती को अपनाने
मेहनत करने वालों को कम बहुत हैं
नहीं करने वालों को हैं बहुत बहाने
धन –दौलत अर्जित होती है
और ठाट- बाट भी, क्या कहने !
धन –दौलत उन्हीं की दासी होती है
धन सदुपयोग करना जो जाने
मेहनत करने वालों को काम बहुत हैं
नहीं करने वालों को हैं बहुत बहाने
सारा बाजार उन्हीं का होता अपना
जान लेते बाजार के सारे जो मायने
मेहनत करना अपना धर्म वो समझते
नहीं ढूंढते, नहीं करने के जो बहाने
मेहनत करने वालों को कम बहुत हैं
नहीं करने वालों को हैं बहुत बहाने

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *