दैनिक जागरण 10 जून 2006
उठ जाग ऐ नारी भारत की
मिट न पाए अब पहचान और भारत की
तू नकल पश्चिम की क्यों करती है
तू रंगरूप अपना क्यों बिगाड़ा करती है
जीन्स पैंटकमीज पहनें सिर मुंडवा करके
दिखाए खुद को जैकेट कोट हैट लगा करके
उठ जाग ऐ नारी भारत की
मिट न पाए अब पहचान और भारत की
तू शराब सिगरेट पान करती क्लब क्यों जाती है
हाथ पति का छोड़कर कमर क्यों मटकाती है
तू बाहें बनाए गैर मर्द की अपने गले का हार जहां
देह प्रदर्शन करके भी नहीं मिलता है पति का प्यार वहां
उठ जाग ऐ नारी भारत की
मिट न पाए अब पहचान और भारत की
तू बेटी है मां भी प्यारे भारत की
तू बहना बहु और लाज है भारत की
देवी दुर्गा काली और सरस्वती भी
अर्धांगिनी संगिनी मन्त्री नर-नारायण की
उठ जाग ऐ नारी भारत की
मिट न पाए अब पहचान और भारत की
श्रेणी: कवितायें
-
10. नारी
-
9. अखंड जोत जलाने दो
दैनिक जागरण 25 मई 2006
विद्या, संस्कृति, साहित्य सृजन करने का,
जीवन चुनौतियों का सामना करने का,
त्याग, भक्ति, सेवा, बलिदान करने का,
दिव्य शक्तियों का, सामर्थ्य का, योग्यता का,
बोध करवाता है, विद्यालय कर्तव्य परायणता का,
निष्पक्ष प्रकाशन, प्रसारण, प्रदर्शन करने वालो!
उच्च जीवन, परिवार, समाज का पोषण करने वालो!
ज्ञान-स्रोत हितैषी हैं वैदिक विद्या-मंदिर, उन्हें सक्रिय होने दो,
अखण्ड जोत जलाते हैं, उन्हें जोत से जोत जलाने दो,
-
8. समर्थ की पहचान
दैनिक जागरण 14 मई 2006
निर्बल असमर्थ ही छुपता बनता कायर है
बलवान समर्थ करता शूरता का कार्य है
रखता है ध्यान सदा अपने हर कर्म का
छोड़ता है संग अपने हर दुष्कर्म का
करता सद्गुणों से जीवन का श्रृंगार है
देखता जन का जन से होता प्यार है
मनवा जब तू करेगा पाप नहीं
तब बन पाएगा समर्थ कैसे आप नहीं
-
7. बुरा नहीं है
दैनिक जागरण 29 मार्च 2006
अपनी बात काटने वाले से
कारण पूछ लेना अच्छा
अपनी कमीं जानी जा सके
तो कोई बुरा नहीं है
बात स्पष्ट करने वाले को
अभय दान देना अच्छा
कोई सच्चाई सामने आ जाए
तो कोई बुरा नहीं है
अपनी बात कहने वाले की
जरूरत जान लेना अच्छा
कोई अमूल्य जीवन संवर जाए
तो कोई बुरा नहीं है
सभा में भाग लेने को
समय निकाल लेना अच्छा
ज्ञान की बात मिल जाए
तो कोई बुरा नहीं है
-
6. समय
दैनिक जागरण 28 मार्च 2006
क्या मैं समय का सदुपयोग कर रहा हूं?
क्या मैं अपना भविष्य प्रकाशमय बना रहा हूं?
विद्यार्थी हूं,
मैं विद्या ग्रहण करता हूं क्या?
समय है अनमोल,
मैं विद्या-आचरण करता हूं क्या?
विद्यार्थी जीवन में सीखना और जानना,
क्या है निश्चय अपना?
क्या पूरा होगा?
जीवन का जो है निश्चित सपना,
क्या मैं समय का मोल जानता हूं?
क्या मैं समय का प्रभाव मानता हूं?